
बांदा: जिलाधिकारी ने बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से जोड़-घटाव संबंधी प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और पेयजल व हाथ धोने के लिए पानी की टोंटियां लगाने के निर्देश दिए।
डीएम जे. रीभा ने मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बोधीपुरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति समेत मिड-डे-मील का भौतिक सत्यापन किया। स्कूल की व्यवस्थाओं को जांचने के बाद अध्यापकों को निर्देश दिए कि सभी बच्चे ड्रेस पहनकर आएं। उन्होंने शुद्ध पेयजल एवं हाथ धोने के लिए पानी की टोंटी लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कक्षा-3 के बच्चों से जोड़-घटाव के प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया और अध्यापकों को गुणवत्ता सुधारने की सख्त हिदायत दी। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजीकरण के अनुसार सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।
प्राथमिक विद्यालय परमपुरवा के निरीक्षण में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जताई। टीचरों को पंजीकृत बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने बच्चों से गणित व विज्ञान के प्रश्न भी पूछे।
विद्यालय में निर्माणाधीन एकल कक्ष भवन की गुणवत्ता परखते हुए उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। बच्चों को एमडीएम में मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने को कहा। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र एवं तीन अध्यापक उपस्थित मिले, जबकि एक अवकाश पर पाया गया।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत