दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और नवीन मानसिक मंदिर विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता परखी। निर्माणाधीन मानसिक मंदित विद्यालय की गुणवत्ता में खामी मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कार्यदाई संस्था पैक्स पेड अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। मानव क्षमता बढ़ा कर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर निर्माण शीघ्र पूरा कराने को कहा।
डीएम ने निर्माणाधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण
डीएम दीपा रंजन ने शुक्रवार को निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं नवीन मानसिक, मंदित आश्रय गृह, प्रशिक्षण केंद्र तथा मानसिक मंदित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को बनाए रखने को कहा। डीएम को बताया गया कि ट्रेनिंग सेंटर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। मुख्य भवन एवं अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के एप्रोच रोड को जिला पंचायत से बनवाए जाने और मैन पावर बढ़ाए जाने के निर्देश एआरटीओ को दिए।
पैक्स पैड करा रही है मानसिक मंदित विद्यालय का निर्माण
इसके बाद नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह प्रशिक्षण केंद्र तथा विद्यालय निर्माण में गुणवत्ता खराब मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया। कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्था पैक्स पैड अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था अधिकारी को बोरिंग समेत अन्य कार्य मैन पावर बढ़ाकर पूरा कराने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, संख्याधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।