बांदा : समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

पैलानी तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समाधान दिवस

67 शिकायतों में 10 का मौके पर कराया निराकरण

भास्कर न्यूज

बांदा। तहसील पैलानी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए जाने के साथ ही उनका निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से व ससमय किए जाने के निर्देश दिए गए।

तहसील पैलानी के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 67 शिकायतें आई। जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 26 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही, जबकि पुलिस विभाग की 9, विकास विभाग की 6 तथा अन्य विभागों की 16 शिकायतें रही। इस दौरान इंद्रपाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पिपरहरी एवं मौजा पलरा में चकमार्ग में अवैध कब्जा किए जाने तथा मौजा निवाइच में पंचायत भवन पर अनाधिकृत कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिस पर जिलाधिकारी श्री पटेल ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम गठित कर पैमाइश करके चकरोड को कब्जा मुक्त करने और पंचायत भवन से तत्काल अवैध कब्जा खत्म कराने के निर्देश क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को दिए। इसी प्रकार से शफीक निवासी सादीमदनपुर की शिकायत के निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी पैलानी को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने हरिओम यादव लेखपाल क्षेत्र सादीमदनपुर के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच तहसीलदार से करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी पैलानी तथा अनेक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बबेरू में 78 मामलों में 8 निस्तारित

बबेरू में तहसील स्तरीय आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 78 मामले आए। मौके पर 8 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष बचे मामलों को विभाग वार देकर समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, तहसीलदार अजय कुमार कटियार, खण्ड विकास अधिकारी प्रभात कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार अभिनव कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें