बांदा : सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब के हाथ का ऑपरेशन करवा दिया सहारा

  • जूस मशीन मे फंस कर क्षतिग्रस्त हुई थी बबेरू के पतवन निवासी मनोज की उंगलियां
  • सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष ने चिकित्सकों से बात कर उठाया इलाज का खर्च

बांदा। मौजूदा समय मे राजनीती महज चुनाव और वोटों तक ही सीमित होकर रहा गईं है, जनसेवा से नेताओं का कुछ खास सरोकार नहीं रहा, लेकिन आज के दौर मे भी सियासत को समाजसेवा कि तरह करने वालो की कोई कमी नहीं है। ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण पेश किया है सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने। उन्होंने जूस कॉर्नर चलाने वाले मनोज के हाथ का ऑपरेशन कराकर न सिर्फ उसे सहारा दिया है बल्कि राजनीती को व्यवसाय मानने वालों को एक सबक भी सिखाया है।

बता दें कि बीती 24 मई को बबेरू कस्बे मे तहसील कैम्पस के बाहर गन्ना का जूस बेचने वाले पतवन निवासी मनोज प्रजापति का हाथ जूस मशीन मे फंस गया। जिससे उसके हाथ कि उंगलियों मे गंभीर चोट आ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने घायल मनोज को अचेत अवस्था मे पीएचसी बबेरू मे भर्ती कराया, जहां से उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसके उपचार से हाथ खड़े कर दिए और उसे कहीं और इलाज कराने कि सलाह दी।

जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी महिला सभा कि जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने पीड़ित को सहारा दिया और जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ विनीत सचान कि देखरेख मे उसका उपचार शुरू कराया। श्रीमती पटेल कि व्यक्तिगत देखरेख और आर्थिक मदद के बाद शनिवार को मनोज कि उंगलियों का सफल ऑपरेशन किया गया और अब वह जल्द ही अपने हाथों से जूस कि मशीन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगा। श्रीमती पटेल ने ईएमओ डॉ सचान के साथ ही चिकित्सीय टीम का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें