
- प्राथमिक विद्यालय मवई और उच्च प्राथमिक बिलबई में परखी व्यवस्थाएं
बांदा। जिले के सरकारी विभागों की व्यवस्थाएं परखने और उनमें सुधार को जिलाधिकारी जे. रीभा की निरीक्षण एक्सप्रेस समय समय पर फर्राटा भरती रहती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती रीभा का काफिला शुक्रवार की सुबह बड़ोखर ब्लॉक के मवई बुजुर्ग गांव जा पहुंचा। डीएम ने गांव के प्राथमिक विद्यालय-1 का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर संबंधित को फटकार भी लगाई।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की एक शिक्षिका कुसुम देवी के अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालय में साफ सफाई और बच्चों को स्कूल ड्रेस में ही आने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब करके शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। इसके बाद डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलबई का भी निरीक्षण किया। यहां डीएम ने स्मार्ट क्लास का मुआयना किया और शिफ्टवार क्लास की व्यवस्था करने की हिदायत दी।
विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए डीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को मानक व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। विद्यालय बच्चों की उपस्थिति में इजाफा करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी मौजूद रहे।