
- दीवानी न्यायालय में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
Banda : जनपद न्यायाधीश ने जजी परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जनता के बीच प्रचार-प्रसार करेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोक इससे लाभान्वित हो सकें।
जिला जज अल्पना ने बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एडीआर भवन से वाहन को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण पर रवाना किया। यह वाहन महाराणा प्रताप चौराहा, सिविल लाइन पुलिस चौकी, कालूकुआं चौराहा, चमरौडी तिराहा से होकर लोहिया पुल होते हुए बाबूलाल चौराहा, जामा मस्जिद, छावनी रोड, बलखंडीनाका पहुंचा। यहां कुछ देर ठहरने के बाद बबेरू तहसील के लिए रवाना हुआ। प्रचार वाहन में सभी पराविधिक स्वयं सेवकों ने आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर न्यायिक अधिकारी प्रदीप सिंह, चंद्रपाल द्वितीय, डा.विकास श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, श्रीपाल सिंह, प्रफुल्ल कुमार चौधरी, अर्पिता सिंह, दिव्यकांत सिंह राठौर, वरुणा बशिष्ठ, बिन्नी बालियान, शिवशक्ति हर्षवर्धन, पवन सिंह तोमर, सुभांशु दास, कौशल किशोर प्रजापति, सत्यवीर सिंह व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंकर समेत यातायात निरीक्षक संजय मिश्र, राशिद अहमद, पराविधिक स्वयं सेवक सुमन शुक्ला, राहुल सिंह, रिकीं अहिरवार, अशोक त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, राहुल सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।










