Banda : जिला जज समेत डीएम-एसपी ने कारागार का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

  • बंदियों व कैदियों की समस्याएं सुनकर दिया निराकरण का भरोसा
  • आर्थिक रूप से कमजोर दो बंदियों को उपलब्ध कराए अधिवक्ता
  • एक बंदी को उच्च न्यायालय में अपील करने के दिए निर्देश

Banda : जिला जज के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों व कैदियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। कैदियों व बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया। आर्थिक रूप से कमजोर दो बंदियों को अदालत में पैरवी के लिए मुफ्त अधिवक्ता व एक बंदी को उच्च न्यायालय में अपील के निर्देश दिए।

जिला जज देवेंद्र सिंह प्रथम के साथ जिलाधिकारी जे.रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल समेत एडीजे श्रीपाल सिंह, सीजेएम प्रफुल्ल कुमार चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक मोविस टॉक, सीएमओ डा.बिजेंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी के मनोज कुमार पांडेय ने गुरुवार को संयुक्त रूप से मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बैरकों में पहुंचकर बंदियों व कैदियों से मिले और उनका हालचाल लिया। इस दौरान बंदियों ने अपनी समस्या बताईं।

अधिकारियों ने महिला बैरक को भी देखा। जेल के इस त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा भोजनालय, रसोई घर, जेल अस्पताल, पाकशाला समेत शौचालय की सफाई तथा बंदियों व कैदियों को मिलने वाली भोजन की भी गुणवत्ता को देखा गया। जेल परिसर की सफाई से सभी अधिकारी संतुष्ट नजर आए। आर्थिक रूप से कमजोर दो बंदियों को अदालत में पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए गए। एक बंदी को उच्च न्यायालय में अपील के निर्देश दिए। जिला जज ने वाटर ड्रैनेज सिस्टम का निरीक्षण करते हुए बंदियों व कैदियों को मच्छरों से बचाव के लिए बैरकों के दरवाजों व खुले स्थानो पर मच्छर जाली लगाने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।

बंदियों से जातीय भेदभाव व अस्पृश्यता मामलों की भी जानकारी ली गई। जिला जज, डीएम, एसपी ने महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को उपहार दिए। इस मौके पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जेलर विक्रम सिंह, डिप्टी जेलर निर्भय सिंह, रामरती, डा.संजीव वर्मा, डीईओ राशिद अहमद, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें