Banda : जनपद को मिले 27 कनिष्ठ सहायक, नियुक्ति पत्र वितरित

Banda : चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रदेशभर से कुल 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से 27 कनिष्ठ सहायक बांदा जनपद को भी मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया, वहीं जिलास्तर पर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू और जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें कर्तव्य एवं निष्ठा का पाठ पढ़ाया।

कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा रही है। उन्होंने सभी को अपने दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की नसीहत दी। नियुक्ति पत्र पाने वाले कनिष्ठ सहायकों में अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार, आरती वर्मा, अमर सिंह, अंशु गुप्ता, मिलन प्रियांशी, नितेश द्विवेदी, परमार सिंह आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजेंद्र कुमार, अपर सीएमओ आरएन प्रसाद और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और जिलाधिकारी जे. रीभा ने करीब आधा सैकड़ा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। पोषण किट प्राप्त करने वालों में सीमा यादव, आशमा, प्रतिज्ञा साहू, शीतल देवी, नाथू लाल, सूरज कुमार और विनय कुमार शामिल थे। पोषण किट वितरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, सीएमओ डॉ. बिजेंद्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, रोटी बैंक के अध्यक्ष रिजवान अली, सुनील सक्सेना, चंद्रमौली भारद्वाज और मनु बंसल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें