Banda : कोतवाली में तकरार, पुलिस कर्मियों के सामने भिड़े किन्नरों के दो गुट

  • पुलिस ने दोनों गुटों के 30 किन्नरों पर की शांतिभंग की कार्रवाई
  • हंगामे की वजह से कोतवाली में रहा अफरातफरी का माहौल

Banda : कई दिनों से किन्नरों के दो गुटों के बीच सीमा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद सड़क पर आ गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष कोतवाली के अंदर ही पुलिस कर्मियों के सामने एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। पुलिस हस्तक्षेप के बाद दोनों गुट शांत हुए। पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के 30 किन्नरों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए मेडिकल परीक्षण कराया।

किन्नरों के दो गुटों के बीच सोमवार को सीमा क्षेत्र को लेकर जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इसी दौरान कोतवाली परिसर के अंदर दोनों पक्षों के बीच आपसी संघर्ष की स्थिति बन गई। कोतवाली स्थित सभागार में दोनों पक्षों का टकराव तेज हो गया। किन्नरों ने कोतवाली के अंदर ही बखेड़ा शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई तक नौबत आ गई।

पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों को शांत कराया। कस्बा इंचार्ज रक्षा देवी ने बताया कि बन्नो और कैटरीना किन्नर गुटों में सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ है। पहले पक्ष के 16 और दूसरे पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया। किन्नरों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें