
- विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा की महिमा का बखान, खूब झूमे भक्त
- श्याम भक्तों ने पुष्पवर्षा कर जगह-जगह किया जोरदार स्वागत
Banda : देवोत्थान एकादशी के मौके पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं धूमधाम से मनाते हुए गाजे-बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली। शहर की विभिन्न सड़कों पर हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा का गुणगान गूंजता रहा। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा की महिमा का श्रद्धालुओं ने गुणगान किया। तमाम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया। यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर श्याम भक्त झूमते रहे।
श्रीखाटू श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने शनिवार को देवोत्थान एकादशी पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा शहर के महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा से आरंभ होकर बलखंडी नाका, कैलाशपुरी, छोटी बाजार, छिपटहरी, कोतवाली रोड, चौक बाजार, गूलरनाका, बाबूलाल चौराहा, ओवरब्रिज, कालू कुआं, मंडी समिति होते हुए तिंदवारी रोड़ स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना करते हुए आरती उतारी। इस दौरान शहर की विभिन्न सड़कों पर हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा का गुणगान गूंजता रहा। शोभा यात्रा में डीजे की मधुर धुन पर श्याम भक्त झूमते नजर आए। शोभा यात्रा में खाटू श्याम की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी को फूल मालाओं से सजाया गया था। रंग-बिरंगे परिधान में श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर चल रहे थे। यात्रा के पूर्व पुरोहितों ने मंत्रोच्चार तथा पूजन विधि से सभी ध्वजा की पूजा-अर्चना की। देर शाम तक मंदिर में प्रसाद वितरण के साथ भंडारा आयोजित हुआ। श्याम भक्तों ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की।
भगवताचार्य समेत जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु रहे शामिल
श्रीखाटू श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने देवोत्थान एकादशी पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली। यात्रा में प्रख्यात भागवत कथा वाचक भागवत रत्न नवलेश दीक्षित समेत सांसद कृष्णा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, खाटू श्याम समिति अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, आशीष त्रिपाठी, पप्पू शिवहरे, राकेश गुप्ता, सुधीर तिवारी, राजू त्रिपाठी, मोंटू गुप्ता, विमला यादव, रूबी गुप्ता, सगीता शिवहरे, प्रभा गुप्ता, आशु सेन, सुमन यादव, प्रियंका, उर्मिला, सुमन साहू, राधा, मोहनी, सुनीता, अभय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुशवाहा, मनोज जैन, अमित सेठ, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, संतोष यादव, मनोज, पिंटू, राहुल, शिवम, अजय, सचिन, शिवकुमार बड़कू आदि उपस्थित रहे।










