Banda: गीतों और नृत्य की धूम के बीच श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोल रही गणपति की भक्ति

Banda: लगातार 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव को लेकर समूचे जनपद में गजानन भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है। जैसे-जैसे गणेश महोत्सव के दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे गणपति के भक्तों में खुमार चढ़ता जा रहा है। जगह-जगह गणेश प्रतिमा स्थापित कर युवा भगवान गजानन की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं शहर के गणेश भवन में आयोजित 103वें गणेश महोत्सव की अलग ही छटा देखने को मिल रही है। गणेश महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को भक्ति भाव से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के शास्त्री नगर स्थित गणेश भवन में इन दिनों 103वां गणेश महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव को खास बनाने के लिए जहां सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू समेत जिले के जनप्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं, वहीं बीते दिन प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यहां पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

मंगलवार की देर शाम सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया और कलाकारों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। सदर विधायक श्री द्विवेदी ने गणेश महोत्सव को केवल मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं बल्कि हिंदू धर्म की अलख जगाने का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि देश की सनातन संस्कृति की पहचान कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन सहायक सिद्ध होते हैं।

बाल कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत की। इसके बाद कलाकारों की एक के बाद एक मोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच झूमने पर विवश कर दिया। गणेश महोत्सव के आयोजक नूतन बाल समाज के पदाधिकारियों ने सदर विधायक समेत सभी अतिथियों को पटका, माला और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके पूर्व गणेश भवन परिसर में भाषण, क्विज और मलखंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

घर-घर में हो रही भगवान गजानन की पूजा
शहर के विभिन्न स्थानों में जहां भव्य पंडाल स्थापित करके भक्त भगवान गजानन की प्रतिमाएं रखकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं तमाम श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करके भजन-पूजन में लीन हैं। शहर के करीब एक सौ से अधिक घरों में भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं और परिवार के सदस्य एवं आसपास रहने वाले लोग भगवान गणेश की विशेष आराधना करने में जुटे हुए हैं।

शहर के मर्दननाका में अनुराग चंदेरिया, पंजाबी कालोनी में निहारिका मंगल, खिन्नीनाका में दिव्या और कनिष्का श्रीवास्तव, छोटी बाजार में हिमांशु गुप्ता, फूटा कुआं में अंजू रावत समेत तमाम लोग भगवान गणेश की पूजा में लीन हैं। वैसे तो भगवान गजानन की प्रतिमाओं को दसवें दिन विसर्जन करने की परंपरा है, लेकिन घरों में प्रतिमाएं रखने वाले भक्त गणपति विसर्जन के लिए तीन, पांच, सात और नौ दिनों का भी विधान अपनाते हैं। ऐसे में कई लोग भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए केन नदी के तट पर गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें