रासलीला में कलाकारों ने मयूर नृत्य से दर्शकों का मन मोहा
अतर्रा। कस्बे के गौरा बाबा धाम में आयोजित 10 दिवसीय रासलीला के आठवें दिन कलाकारों ने मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूपों की आरती और पूजा-अर्चना करते हुए रासलीला का शुभारंभ किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का भरपूर विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास कार्यों की शुरुआत कस्बे से होगी।
चैत्र नवरात्र पर कस्बा स्थित गौराबाबा धाम में आयोजित 10 दिवसीय रासलीला देखने को दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है। आठवें दिन गुरुवार की देर रात रासलीला में वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी तमाम झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए। रास मंडली संचालक स्वामी त्रिलोक चंद्र महराज ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप से लेकर कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान तक की तमाम झांकियां प्रस्तुत कीं। क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओममणि वर्मा ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती की। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का कर्ज वह विकास कराकर उतारेंगी। विकास की शुरुआत कस्बे से होगी। कस्बे को साफ और स्वच्छ व सुंदर बनाना उनका संकल्प है। साथ ही भरोसा दिलाया कि शिक्षा, रोजगार, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन लाने का वह भरपूर प्रयास करेंगी। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल व रास लीला समिति अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सचिन, भरत लाल गुप्ता मंजू चौराहा, सत्यनारायण, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।