बांदा: तय सेवा शर्तों पर हमलों के विरोध में बैंक यूनियन का प्रदर्शन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। बैंक कर्मचारियों की सर्विस कंडीशन पर रहे उच्च प्रबंधन के हमलों और तय सेवा शर्तों के हो रहे उल्लंघन के विरोध में आगामी 19 नवंबर को होने जा रही ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सेंट्रल बैंक शाखा के सामने सभी बैंकों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि प्रबंधन का अन्यायपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैंकों के उच्च प्रबंधन के द्वारा कर्मचारियों की सर्विस कंडीशन के पर हो रहे हमलों व प्रबंधन और एम्प्लॉयज यूनियनों के मध्य हुए समझौतों के आधार पर तय सेवा शर्तों का बैंकिंग प्रबन्धन द्वारा निरन्तर हो रहे उलंघन के विरोध में 19 नवम्बर को ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन की होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा के सामने सभी बैंकों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और होने जा रही हड़ताल को पूर्णरुप से सफल बनाने के लिए हुंकार भरते हुए बैंकिंग प्रबंधन को आगाह किया कि कर्मचारियों के साथ प्रबंधन के इस अन्यायपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस जानकारी को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के जिला मंत्री रावेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों के हितों पर हमले बैंक प्रबंधन की कुटिल नीतियों का हिस्सा रहा है, लेकिन समय-समय पर बैंक यूनियंस ने इन सभी का आंदोलनात्मक कार्यवाहियों के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज के इस प्रदर्शन में साथी नरेंद्र कश्यप, रावेन्द्र कुमार शुक्ला, शशिकांत गुप्ता, कुलदीप यादव, विशाल शुक्ला, संतू प्रसाद, अजीत, केशव, सुधीर, अनुराग, आसिफ नजमी, राघवेंद्र त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, नवल, संतोष कुमार, चुन्नूलाल, जितेंद्र कुमार, गिरिजेश शुक्ला, विमल मिश्रा, शिवम पाण्डेय, श्रद्धा गुप्ता, सुनील कुमार, राजाबाबू, श्रवण कुमार, महेश, दीपक गुप्ता, गोविंद, अरुण आदि लोगों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें