बांदा : मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग

बांदा : पिछले दिनों नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक द्वारा मासूम के साथ की गई दरिंदगी और पीड़िता व उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार फोरम ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर फास्ट ट्रैक से जल्द फैसला लेकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। इसमें मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी अमित को त्वरित न्यायालय से जल्द फैसला लेकर फांसी की सजा देने, मासूम का सही इलाज कराने, पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई।

प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा पप्पू, संगीता प्रजापति, आलोक दक्ष, कुलदीप प्रजापति, उमलेश भारतीय, अजय प्रजापति, सूर्यप्रकाश चक्रवर्ती, राजेंद्र कबीर, लोकदत्त प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, गौरीशंकर प्रजापति, अशोक प्रजापति, लाला प्रधान, रामकेश प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, रमेशचंद्र प्रजापति, मुन्नालाल प्रजापति, बृजलाल प्रजापति, रमेश कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें