Banda : मतदाता सूची में दर्ज नामों का मिलान कराकर संशोधन की मांग

  • पूर्व मंत्री की अगुवाई में चंदवारा के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Pailani, Banda : पूर्व मंत्री की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में दर्ज नामों का मिलान कराकर संशोधन कराए जाने की मांग की। आरोप लगाया कि पूर्व में बीएलओ ने बिना हस्ताक्षर, बिना फोटो और बिना विकल्प-3 के ही उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया। जिससे रिकॉर्ड में भारी खामियां उत्पन्न हो गईं।

तहसील क्षेत्र के चंदवारा गांव के ग्रामीणों ने सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में बुधवार को मतदाता सूची से जुड़ी खामियों को लेकर उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनका नाम वर्ष 2025 की नई मतदाता सूची में बूथ संख्या 31 व 32 में दर्ज है। एसआईआर सत्यापन के दौरान पता लगा कि वर्ष 2003 में इछावर गांव की मतदाता सूची (भाग संख्या 23) तथा घरीखेड़ा (भाग संख्या 24) में उनके नाम पूर्व में दर्ज थे। इसके बाद भी संबंधित बीएलओ ने गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए। आरोप लगाया कि पूर्व में बीएलओ ने बगैर हस्ताक्षर, फोटो व विकल्प-3 के ही उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया। जिससे रिकॉर्ड में भारी खामियां उत्पन्न हुई हैं।

ग्रामीणों ने गंभीर चूक बताते हुए नामों का तत्काल शुद्धीकरण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची को मिलान किए बिना अपलोड किए जाने से उनके नाम गलत स्थानों पर दर्ज हो सकते हैं, जिससे मतदान अधिकार प्रभावित हो सकता है। मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि संबंधित बीएलओ को निर्देश जारी कर 2003 की मतदाता सूची के आधार पर सभी नामों का मिलान कराकर आवश्यक संशोधन कराया जाए। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, रामसहाय, शिवसहाय निषाद, रामविलास, रामसेवक सिंह, जगदंबा, रामगुलाम, रहीम बक्श समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें