पति की रंगीन मिजाजी भी हो सकती है श्वेता की मौत की असली वजह
मामले की परतें खोल रहे सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो
कथित राजेश मामा और लाला पर कस सकता है पुलिस का शिकंजा
राजधानी के होटल में अय्याशी और डील का ऑडियो वायरल
भास्कर न्यूज
बांदा। किसी ने सच ही कहा है कि बंद मुठ्ठी लाख की खुल गई तो खाक की यानि जब तक किसी की इज्जत ढकी है, तब तक वो समाज के महत्वपूर्ण लोगों में शुमार होता है, लेकिन जब उसी की इज्जतदारी की परतें खुलती है तो एक के बाद एक खुलती ही चली जाती हैं। ऐसा ही कुछ शहर के इंदिरा नगर में श्वेता की मौत के हाईप्रोफाइल मामले में भी दिख रहा है। अभी तक सत्ताधारी दल का दामन ओढ़े श्वेता का पति समाज में इज्जतदारों की फेहरिस्त में शामिल दीपक अपने पिता रिटायर्ड आईपीएस के नाम और अपने मिलनसार व हंसमुख स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेता था। लेकिन जब उसकी पत्नी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया और उसके बाद उसकी करतूतों का खुलासा होने लगा तो वही दीपक समाज में खलनायक बन कर उभर रहा है।
मामले में रोजाना एक नया खुलासा होने से जहां उसकी किरकिरी हो रही है, वहीं सत्ताधारी दल के लोगों ने भी उससे किनारा कर लिया है। घटना के बाद धड़ाधड़ ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और मामले को पेंचीदा बनाते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के अनुसार दीपक विदेशी लड़कियों का शौकीन था और उसके तार इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़े होने की बात सामने आई है। ऑडियो में दीपक राजधानी में किसी ब्रोकर से बात कर रहा है, कि उसे रसियन, माेरक्कन और इंडियन लड़की चाहिए। दोनों के बीच लड़कियों के रेट को लेकर मोलभाव का जिक्र है। हालांकि दैनिक भास्कर ऐसे किसी ऑडियो या वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। उधर पुलिस इन ऑडियो-वीडियो की सत्यता जांचने और मामले की तह तक जाने का दावा कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।
जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत का मामला तमाम लोगों के गले की फांस बन सकता है। दिन प्रतिदिन मामले में कुछ न कुछ नया खुलासा सामने आता है और चर्चा का बाजार गरम हो जाता है। हालांकि पुलिस ने श्वेता सिंह को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के मामले में उसके पति भाजपा नेता दीपक सिंह गौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन मामले में अब नए मोड़ आते जा रहे हैं। श्वेता और दीपक के बीच हुई नोकझोक के वीडियो में किसी राजेश मामा का नाम आने के बाद अब दीपक सिंह की कई आडियो रिकार्डिंग वायरल हो रही हैं। जिसमें दीपक के साथ तीन और लोगों का जिक्र है और ऑडियो में दीपक और जिस्मफरोशी के किसी दलाल के वार्तालाप का दावा किया जा रहा है। ऑडियो रिकार्डिंग में दीपक सिंह किसी से फोन पर बात करता सुनाई देता है और उसे राजधानी के एक होटल में रसियन, मोरक्कन और इंडियन लड़की को भेजने की बात कर रहा है। दोनों के बीच लड़कियों के रेट को लेकर भी काफी देर तक मोलभाव होता है और बाद मामला 23 हजार रुपए में एक मोरक्कन और एक इंडियन लड़की भेजे जाने की बात तय होती है। देखा जाए तो यह मामला अब पति दीपक के इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़े होने की ओर इशारा करता है और इसे भी श्वेता की आत्महत्या के एक कारण के रूप में देखा जा सकता है। इससे पहले भी सोशल मीडिया में श्वेता और दीपक के बीच हुए नोकझोक का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसके संबंध में पुलिस जांच करने का दावा कर रही है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने वीडियो में सामने आए राजेश मामा नाम के सख्श के संबंध में भी श्वेता के भाई से पूछताछ की है और राजेश सिंह को भी जांच के दायरे में लाने की बात कही है। अब जब लगातार दीपक के इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के लोगों से बातचीत के ऑडियो वायरल हो रहे हैं तो पुलिस ऑडियो की सत्यता की जांच कराने और इसे जांच के दायरे में लाने का दावा कर रही है। देखना होगा कि पुलिस सोशल मीडिया के ऑडियो और वीडियो को आधार बनाकर किस मुकाम तक पहुुंच पाती है और कितने महत्वपूर्ण चेहरे बेनकाब होते हैं। शहर में चर्चा है कि दीपक के इस सेक्स रैकेट के खेल का खुलासा हुआ तो इसमें कुछ सत्ताधारी माननीय भी उजागर हो सकते हैं।
आखिरकार कौन थे वो चार लोग..
श्वेता आत्महत्या मामले में अब तक सामने आए ऑडियो-वीडियो में दीपक और ब्रोकर के बीच हुई वार्ता के साथ ही होटल के कमरे की ऑडियो रिकार्डिंग भी वायरल हुई है। दावे के मुताबकि ऑडियो में दीपक किसी लाला नाम के व्यक्ति की चर्चा करता है। ऑडियो में यह भी कहा गया है कि वह कुल चार लोग है और उन्हें एक रसियन और एक इंडियन लड़की चाहिए। जिसके जवाब में ब्रोकर रसियन के स्थान पर मोरक्कन लड़की भेजने की बात कहता है। सौदेबाजी के ऑडियो के बीच ही होटल के कमरे में आपसी बातचीत की रिकार्डिंग सामने आई है। माना जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के नाका हिंडोला के एक होटल में चार लोगों ने अय्याशी की और उन्हीं के किसी साथी ने पूरी घटना का ऑडियो बनाकर जारी कर दिया है।
चर्चा तो यहां तक है कि यदि ऑडियो की गहनता से जांच की जाए तो कई रसूखदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं। उधर श्वेता के भाई ने ऑडियो-वीडियो पुलिस को भी सौंपी है।