बांदा: पानी भरी पुलिया के नीचे पड़ा मिला किसान का शव

दैनिक भास्कर न्यूज

तिंदवारी (बांदा)। किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी भरी पुलिया के नीचे पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। खबर पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के भाई ने गांव के दो लोगों पर विवाद के चलते पुलिया से धक्का देकर मार डालने का आरोप लगाया है। दोनों के खिलाफ तहरीर दी है।

भाई ने गांव के दो लोगों के विरुद्ध थाने में दी तहरीर

थाना क्षेत्र के पिपरगवां गांव निवासी मनधीर सिंह (45) पुत्र स्व.इंद्रपाल सिंह का शव गुरुवार को गांव के पास पानी भरी पुलिया के नीचे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पुलिया से बाहर निकलाया। मृतक के भाई गुलाब सिंह ने बताया कि बुधवार की रात मनधीर का विवाद गांव के दो लोगों से हुआ था। आरोप लगाया कि विवाद के चलते ही दोनों ने उसे धक्का देकर पुलिया से नीचे गिरा दिया। दोनों के विरुद्ध तहरीर दी है।

घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब का लती था। सीओ सदर गवेंद्र पाल सिंह गौतम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया किसान की मौत शराब के नशे में धुत होकर पुलिया से गिरने से प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असलियत पता चलेगी। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें