
नरैनी, बांदा : पनगरा नहर कोठी स्थित केन कैनाल रिचार्ज माइनर में लगातार पानी छोड़े जाने से बड़हर पुरवा के रिहायशी मकान धराशायी होने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बरसात और पिचिंग टूटने से नहर कोठी से छोड़े जाने वाले रिचार्ज के पानी के कारण तकरीबन दो दर्जन से अधिक परिवारों के सामने संकट पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि अगर केन कैनाल द्वारा ध्वस्त हो चुकी पिचिंग का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो सभी को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
तहसील क्षेत्र के गढ़ा गांव के मजरा बड़हर पुरवा के बाशिंदों ने जिलाधिकारी सहित सीएम पोर्टल और स्थानीय प्रशासन को पत्र देकर अवगत कराया कि पूर्व में ब्रिटिश शासनकाल में बनी नहर की पिचिंग पूरी तरह ध्वस्त होकर गिर चुकी है। कैनाल में लगातार कटान के तेज पानी के कारण आसपास के लोगों के घर ध्वस्त होने लगे हैं। यहां तक कि आधा दर्जन लोगों के घर पानी के कटाव में बह चुके हैं। साथ ही तकरीबन तीन एकड़ कृषि योग्य भूमि भी कैनाल के कटाव के पानी में जलमग्न हो चुकी है।
लगातार हो रहे नुकसान से लोग परेशान हैं। कैनाल के आसपास मौजूद अन्य घर भी प्रभावित हो रहे हैं। बरसात के मौसम के चलते कैनाल के आसपास स्थित घरों के धराशायी होने से लोगों के सामने जीवन-यापन और जान का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय और केन कैनाल के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया।
ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव की अगुआई में तकरीबन दो दर्जन से अधिक परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द पिचिंग निर्माण कार्य करवाने और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि कैनाल में ओवरफ्लो का पानी लगातार रिचार्ज माइनर में छोड़ा जा रहा है। कई बार नहर कोठी कैनाल में कार्यरत कर्मियों से पानी अधिक समय तक न छोड़ने का अनुरोध किया गया, लेकिन पानी लगातार चलने से कैनाल के आसपास बने रिहायशी मकान जमींदोज हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली