Banda : बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, मुआवजा को लेकर किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Banda : किसान कामगार यूनियन (तेवतिया) ने किसानों की समस्याओं और मोंथा के चलते बेमौसम बारिश के बाद बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि किसानों को आर्थिक मदद नहीं मिली तो संगठन आंदोलन करेगा।

किसान कामगार यूनियन (तेवतिया) के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद आजाद ने बुधवार को सैकड़ों किसानों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों को मुआवजा और आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में मोंथा के चलते कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण अधिकांश किसानों की धान, ज्वार, बाजरा, उर्द, और मूंग आदि की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। खेतों में जलभराव के कारण फसलों की पुनः रोपाई या सुधार की कोई संभावना नहीं रह गई है। यह परिस्थिति किसानों के जीवन-यापन पर गहरा संकट उत्पन्न कर रही है।

बेमौसम बारिश से किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों पूरी तरह डूब गई हैं। ऐसी स्थिति में शासन की मंशा किसान की आय दोगुनी करने की भावना तभी सार्थक सिद्ध होगी जब उन्हें वास्तविक सहायता मिले।

डीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि संबंधित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया जाए कि वे फसलों के नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर सटीक रिपोर्ट प्रस्तुत करें और उसके अनुरूप मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें। चेतावनी दी गई कि किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें