Banda : ठेकेदार पर मानकविहीन इंटरलॉकिंग कार्य कराने का आरोप

  • छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ने सांसद को पत्र भेज जांच की मांग की

Banda : नगर पालिका क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार ने लगभग 20 लाख रुपये की मिट्टी बेच दी। साथ ही खुदाई के दौरान लापरवाही से कई जगह पाइपलाइनें टूट गईं, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है।

रेडक्रॉस सोसाइटी सदस्य और अतर्रा महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने सांसद कृष्णा पटेल को पत्र भेजकर ठेकेदार पर मानकविहीन कार्य करने और सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाया है। बताया गया कि लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बांदा रोड स्थित नेशनल हाइवे पर यह कार्य शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी, गोरखपुर को दिया गया है।

अर्जुन मिश्र ने कहा कि ठेकेदार ने लगभग 20 लाख रुपये की मिट्टी बेच दी। साथ ही खुदाई के दौरान लापरवाही के कारण कई जगह पाइपलाइनें टूट गईं और प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। मिट्टी की जगह बिना रोलर और कंपैक्टर के सीधे गिट्टी डाल दी गई। कार्य में घटिया गुणवत्ता की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। कई जगह केवल खाना-पूर्ति कर कार्य निपटाया जा रहा है।

उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, कार्य तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई

Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें