दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। वेतन और ईपीएफ की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन काम बंद की घोषणा के बाद धरना और प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। प्रांतीय संगठन मंत्री ने मांगें न माने जाने तक आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। पहले वाले ठेकेदार के काम बंद कर देने के कारण विद्युत विभाग के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों का वेतन और ईपीएफ बीते पांच माह से रिलीज नहीं हो पा रहा है। नये ठेकेदार के अभी तक कागजात कंपलीट नहीं हो पाये हैं, जिसकी वजह से संविदा कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती ही चली जा रही है।
कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास रोजगार और आय का इसके अलावा और कोई जरिया नहीं है। अभी तक उन्होंने अपने पास जमा पूंजी से किसी तरह गृहस्थी का खर्च चलाया। कुछ दिन उधारी का रुपया लेकर लेकर काम चलाया, लेकिन अब दोनों की रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। उनके यहां खाने के लाले हैं और विभागीय अधिकारी व ठेकेदार मौज काट रहे हैं। इसी बात से नाराज संविदा पर काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन काम बंद की घोषणा के बाद विभागीय कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया।
शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में डीएम की चैखट पर प्रदर्शन कर मांग की उनका वेतन और ईपीएफ रिलीज करवाया जाये। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया कि वे अशोक लॉट तक कैंडल मार्च निकालेंगे। इस मौके पर रण बहादुर सिंह यादव, डिस्कॉम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता, जिलाध्यक्ष नीरज खरे, महामंत्री अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष नन्हे खान, चुनका, शिवमिलन समेत जनपद में तैनात सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजू रहे।