Banda: जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

  • कांग्रेसियों के साथ मोहल्लावासियों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
  • समस्या का निदान न होने पर धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

Banda: लोहिया पुल के नजदीक रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण जल भराव समस्या निराकरण की मांग लेकर कांग्रेसियों के साथ मोहल्लावासियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल भराव समस्या से निजात दिलाने की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का निराकरण न हुआ तो धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा।

शहर के लोहिया पुल के नजदीक पिछले कई दिनों से चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण की वजह से शंकर नगर, आजाद नगर समेत लोहिया पुल के आसपास रहने वाले लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गुरुवार को जल भराव समस्या को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्लावासियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी जे.रीभा से वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि जलभराव के चलते मोहल्ले की ऐसी कोई गली नहीं है जिसमें नाली का कीचड़ युक्त जल जमाव न हो।

नगर पालिका अधिकारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जल भराव की वजह से संक्रामक बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना पत्र देकर समस्या निराकरण कराए जाने की मांग की। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उनकी समस्या को तवज्जो नहीं दी। मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश है। चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या का निदान न होने पर कांग्रेसियों के साथ मोहल्ले को लोग धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे।

इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, डा.संजय द्विवेदी दनादन, मोहम्मद इदरीश, सत्यप्रकाश द्विवेदी, कालीचरण निगम, अमीनुद्दीन, बी.लाल, रानी देवी श्रीवास, संतोष द्विवेदी, रमेशचंद्र गुप्ता, फैज खान ईशू, अभिषेक द्विवेदी, अजय गुप्ता समेत तमाम मोहल्लावासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल