
- कांग्रेस शहर अध्यक्ष की अगुवाई में मोहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन
- मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
बांदा: कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जरैली कोठी और नई बस्ती के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर कलक्ट्रेट में धरना देकर प्रदर्शन किया। मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जरैली कोठी और नई बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जरैली कोठी और नई बस्ती के तमाम महिला-पुरुष जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा है कि पुलिस लाइन के नजदीक आबाद जरैली कोठी और नई बस्ती के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बस्ती में सीसी रोड निर्माण न होने से लोगों को बरसात के मौसम में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। कच्चे रास्ते में बारिश का पानी भरने से लोगों को जलभराव की समस्या से जुझना पड़ता है। नालियां भी नहीं बनाई गईं हैं। बस्ती में विद्युत पोल की भी व्यवस्था नहीं हैं।
फिसलन भरे रास्ते में आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। नई बस्ती सीसी रोड के साथ नाली निर्माण कराए जाने की मांग की। इस मौके पर अब्दुल रहमान, विनय दीक्षित, चमन सिंह, खालिक, राजू प्रसाद, संतोष कुमार, विजय कुमार, शिवमंगल, सत्येंद्र कुमार, उदय सिंह, बृजेश सिंह, चंदन बाबू, नूरजहां, अब्दुल खालिक, अब्दुल सलीम, रमाकांत, कुलदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/