
- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का कांग्रेसियों ने मनाया शहीदी दिवस, अस्पताल में महिला मरीजों को बांटे फल व बिस्किट
Banda : कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया। साथ ही, लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। तीनों महान हस्तियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कांग्रेसियों ने जिला महिला अस्पताल में महिला मरीजों और तीमारदारों को फल व बिस्किट वितरित किए।
स्टेशन रोड अवस्थी धर्मशाला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस तथा भारत रत्न और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है। उनके अंदर देशभक्ति की भावना मन और मस्तिष्क में कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने बचपन में वानर सेना का गठन कर देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई। अपने अदम्य साहस और भारत-पाक युद्ध के दौरान अमेरिका को दो टूक जवाब देने पर उन्हें लोगों ने ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि लौह पुरुष ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की स्थापना की। उन्होंने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संगठन को प्रतिबंधित करने का कार्य किया।
गोष्ठी के बाद कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के शहादत दिवस पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को फल व बिस्किट वितरित किए।
इस मौके पर पीसीसी व जिला प्रवक्ता मुमताज अली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, मोहम्मद इदरीश, शिवबली सिंह, पृथक राज्य बुंदेलखंड संघर्ष समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र दुबे, सत्यप्रकाश द्विवेदी, शोएब रिजवी, बी.लाल, इरफान खान, धीरेंद्र पांडेय धीरू, डॉ. केपी सेन, अशरफ उल्ला खान रंपा, सुखदेव गांधी, अली बख्श, इस्लाम, शफीक आदि उपस्थित रहे।











 
    
    