बांदा : एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसजनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के बाहर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। अडानी ग्रुप को एलआईसी और एसबीआई के दिए गए धन के प्रकरण की जांच जेपीसी से कराए जाने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एलआईसी मैनेजर को सौंपते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए महाराणा प्रताप चैक स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग

कांग्रेसियों ने अडानी ग्रुप पर शेयर घोटाले का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम लोगों की जमा पूंजी से खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कहा कि एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता की गाढ़ी कमाई की चिंता केंद्र सरकार को नहीं है।

बांदा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एलआईसी मैनेजर को सौंपा

वह तो अडानी को सुरक्षा प्रदान करने में लगी हुई है। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि संसद ठप हो रही है। संसद में इस मामले पर जेपीसी से जांच कराने की मांग सरकार अनसुनी कर रही है। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश भर में कांग्रेस जन एलआईसी और स्टेट बैंक को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है। बड़ी चिंता की बात है अब लोगों का पैसा कैसे वसूल होगा। धरना-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एलआईसी मैनेजर को सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय कार्य समिति (जेपीसी) के तहत हिंडनबर्ग रिपोर्ट की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, लक्ष्मी कांत मिश्रा, केशव पाल, बी.लाल, धर्मेश सिंह, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता पप्पू, आशुतोष द्विवेदी, राजबहादुर गुप्ता, अशोक वर्धन, पवन देवी, अफसाना शाह, सीताराम कोटार्य, संतोष द्विवेदी, शब्बीर सौदागर, जहांगीर बक्स और सुखदेव गांधी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories