
Banda, Atarra : वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के बीच कांग्रेसियों ने वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया और सैकड़ों लोगों का समर्थन जुटाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के प्रति आम जनता को जागरूक किया। मंगलवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व नरैनी विधानसभा प्रभारी सूरज बाजपेई की अगुवाई में कांग्रेसियों ने कस्बे के गांधी चौकी में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
हस्ताक्षर अभियान में कस्बे के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वोट चोरी को लोकतंत्र की हत्या बताया। जिला उपाध्यक्ष श्री बाजपेई ने भाजपा की मोदी-योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जहां एक ओर समूचा देश महंगाई की मार से जूझ रहा है, वहीं किसान खाद-बीज के पुलिस की लाठियां खाने को मजबूर है। उन्होंने सत्ताधारी भाजपा पर देश में जाति व मजहब के नाम जहर घोलने का आरोप लगाया। इस मौके पर अतर्रा नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र साहू, अजीत जाटव, दीपक गुप्ता, दिनेश, आशीष गुप्ता, रामलाल, श्यामबाबू, गुलाबचंद्र, रामफल, चुन्नीलाल समेत तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।











