बांदा: कांग्रेसियों ने राज्यपाल से की मांग, इंदिरा पार्क की जल्द सुधारी जाए दुर्दशा

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सीमा खान की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेसियों ने गूलरनाका स्थित इंदिरा पार्क की दुर्दशा सुधार की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में शहर के मोहल्ला गूलरनाका चौराहा इंदिरा पार्क की स्थिति से अवगत कराते हुए कांग्रेसियों ने मांग की है कि पार्क की चहारदीवारी दस फिट ऊंची बनवाकर सुरक्षित और मजबूत फाटक लगवाया जाये। साथ ही रखरखाव के लिये नगर पालिका परिषद का एक कर्मचारी नियुक्त किया जाये।

ताकि नियमित सफाई हो सके। पार्क को फूलों और हरी घास से सुसज्जित किया जाये। इंदिरा गांधी की स्टेच्यू की देखरेख का प्रबंध किया जाये। पार्क के भीतर व बाहर लगी होर्डिंग्स हटवाई जायें। मौजूदा चहारदीवारी नीची होने के कारण अराजकतत्व चहारदीवारी फांदकर भीतर घुस जाते हैं और वहां गंदगी फैलाते हैं। बीते कुछ वर्षों से देर शाम से यह पार्क नशाखोर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाये। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, उपाध्यक्ष बी.लाल, अशरफउल्ला खान रंपा, गेंदालाल यादव, हसन, इरफान खान, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, माजिद अशरफ, धीरेंद्र पांडेय, रमेशचंद्र गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें