Banda : संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार, 104 में महज पांच मामलों का निस्तारण

  • जन शिकायतों के प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश
  • बबेरू में समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं

Banda : शासन के निर्देश पर बबेरू तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनता की फरियादें सुनीं। इस दौरान प्रस्तुत 104 शिकायतों में से मात्र पांच का मौके पर निस्तारण हो सका। डीएम ने शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।

सोमवार को बबेरू तहसील सभागार में डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। राजस्व, पुलिस, विकास, नगर पालिका, चकबंदी, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 104 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से मात्र पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।

मुरवल गांव निवासी फरियादी की पट्टे की जमीन पर कब्जा किए जाने संबंधी शिकायत पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। रघुवरपुर निवासी फरियादी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल व कानूनगो को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। काजीपुर गांव निवासी फरियादी ने रास्ते में मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी की शिकायत की, जिस पर डीएम ने बीडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जामू गांव निवासी फरियादी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल को पैमाइश कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसडीएम बबेरू अवनीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें