
Banda : स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पूरी सहजता और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएं, क्योंकि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। निर्देश दिए गए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
आयुक्त अजीत कुमार ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन संकेतकों पर प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें आगामी माह तक ठोस सुधार दिखाई देना चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, ताकि उन्हें बेहतर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। “स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को आच्छादित करने, गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर एएनसी जांच एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
आयुक्त ने बांदा एवं हमीरपुर के सीएमओ को आईपीएचएल को आगामी बैठक से पूर्व हर दशा में क्रियाशील कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं का मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए तथा सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ उनके पीएफ खातों में जमा कराया जाए। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना से संबंधित कोई भी आवेदन लंबित न रहे। अस्पतालों में डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अधिकाधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाए तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
अंत में आयुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक सरल, सहज एवं प्रभावी रूप में पहुंचाने की है, जिसके लिए सभी अधिकारी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करें।











