Banda : आयुक्त व डीआईजी ने बदौसा थाने में फरियादियों की सुनी फरियादें, शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश


Banda : बांदा में शासन के निर्देश पर जनपद के सभी कोतवाली और थानों में समाधान दिवस आयोजित हुआ। आयुक्त व डीआईजी ने बदौसा थाना में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपजिलाधिकारी अतर्रा को निस्तारित शिकायतों की आख्या मंडल कार्यालय भेजने और भूमि विवाद संबंधी मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजने के निर्देश दिए। फरियादियों की शिकायतों का प्राथमिकता व गुणवत्ता से निस्तारण कराएं।

आयुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस. ने शनिवार को बदौसा थाने में आयोजित समाधान दिवस के दौरान लोगों की फरियादें सुनीं। कहा कि शासन का उद्देश्य है कि हर सरकारी योजना एवं सेवा का लाभ पात्र व्यक्ति तक बिना भेदभाव, बिना देरी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पहुंचे। शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को समस्या समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। आयुक्त व डीआईजी ने जनता की समस्याएं सुनते हुए निस्तारण कराया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीएम जे.रीभा व एसपी पलाश बंसल ने कोतवाली में संपूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिकायतों को सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस समापन के बाद आयुक्त ने मंडी समिति में खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 200 किसान खाद के लिए लाइन में खड़े मिले।

केंद्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र पर 500 बोरी खाद उपलब्ध है। टोकन व्यवस्था के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। आयुक्त ने नायब तहसीलदार अतर्रा तथा पुलिस विभाग के सहयोग से सभी किसानों को खाद वितरित कराने को कहा। डीआईजी ने थाना के अभिलेखों, शस्त्रागार एवं पुराने भवन सहित,आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रिटिश शासन काल के पुराने जर्जर थाना भवन को गिराने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए परिसर के अंदर निर्मित पुराने कुएं की सफाई एवं मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। समाधान दिवस समापन और मंडी समिति का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

यहां चिकित्सक डा.दीपक द्विवेदी अनुपस्थित मिलेष आयुक्त ने सीएमओ को गैरहाजिर मिले चिकित्सक का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे जनता के जीवन से जुड़ी हैं। इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें