बांदा: शहर की बिजली आपूर्ति धड़ाम, मोहल्ले वालों ने किया सड़क जाम

  • जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
  • महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में मोहल्लेवालों का प्रदर्शन

बांदा: जिले भर में अव्यवस्थित विद्युत आपूर्ति, अंधाधुंध कटौती से आम जनजीवन बुरी तरह बेहाल हो गया है। बीती रात शहर के कई माेहल्लों की बिजली अचानक गुल हुई तो लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस कर्मियों ने कुछ देर बाद जाम खत्म करा दिया। मोहल्ले वालों का कहना है कि जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

बारिश के बाद उमस भरी गर्मी के बीच शहर के तमाम मोहल्ले रातभर अंधेरे में डूबे रहते हैं। शनिवार की रात शहर के अलीगंज, खाईपार आदि मोहल्लों में बिजली गुल हुई तो मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देर रात महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान की अगुवाई में तमाम महिला व पुरुष घरों से बाहर निकल आए और नारेबाजी करते हुए झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क जाम कर दिया। पीड़ित उपभाेक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग की मनमानी से अब वह आजिज आ चुके हैं और आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर हैं।

आरोप लगाया कि वर्तमान समय में विद्युत की भीषण अव्यवस्था के चलते शहर के अनेक मोहल्ले बिजली और पानी के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को लूट का शिकार बनाया जा रहा है और घरों का बिल दोगुना और तीन गुना तक बढ़ गया है। उपभोक्ताओं का मनमाने ढंग से शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। कुछ देर पुलिस कर्मियों ने एनएच पर जाम खत्म कराया। चेतावनी दी कि यदि विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह सुनिश्चित नहीं की गई तो पार्टी उपभोक्ता के साथ सड़क पर उतरकर विरोध आंदोलन करने को विवश होंगे।

ये भी पढ़ें:

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/

मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन