
- शतरंज अवेयरनेस कार्यक्रम में संघ के संयुक्त सचिव ने दी जानकारी
- बांदा की अन्वेषा को प्रयागराज में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मानित
Banda : शतरंज के खेल में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश शतरंज संघ ने कमर कस ली है। शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अजय मिश्रा ने शहर के भागवत प्रसाद मेमाेरियल एकेडमी में आयोजित एक अवेयरनेस प्रोग्राम में खिलाड़ियों को शतरंज की बारीकियां बताईं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को शहर के चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में शतरंज के खेल को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि बांदा में शतरंज के खेल में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग दिलवाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर बनने के लिए निर्धारित मानदंडों की जानकारी दी। कहा कि शतंरज संघ जिले की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हुए टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शहर की शतरंज खिलाड़ी अन्वेषा सिंह को सम्मानित किया और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की नसीहत दी। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक वेद प्रकाश, तौफीक अहमद, अभिषेक सिंह समेत तमाम खिलाड़ी व खेलप्रेमी शामिल रहे।










