बांदा : कार सवारों ने दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, पुलिस ने पांच घंटे में अपहृत को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया

बांदा, नरैनी। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े ही अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते। देर शाम नरैनी कस्बे में एक युवक को कार सवार बदमाशों ने सरेआम अपहरण कर लिया और फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए पांच घंटे के अंदर ही अपहृत युवक समेत कार को बरामद कर लिया है। जबकि बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे।

नरैनी कस्बे के बंबा तालाब इलाके में अपने दोस्त शिवा के साथ जा रहे सोमदत्त कुशवाहा (20) पुत्र रमेश चंद्र िनवासी खरौंच को एक चार पहिया वाहन में सवार युवकों ने खींच कर जबरन अपहरण कर लिया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले वह लोग मौके से भाग निकले। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत आसपास के थानों की पुलिस एक्टिव हुई और चारों तरफ से नाकाबंदी करके सुरागरशी तेज कर दी गई। घटना के पांच घंटे बाद कालिंजर थाना क्षेत्र के रेंहुचंी मोड़ पर पुलिस ने अपहृत सोमदत्त को चार पहिया वाहन समेत बरामद कर लिया।

लेकिन आराेपी युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। अपहृत सोमदत्त ने बताया कि गाड़ी में मौजूद चार लोगों में से वह दो को पहचानता है, जिनके नाम गुढ़ाकलां निवासी अंतिम बड़गईया और कालिंजर रोड निवासी विजय कुमार वर्मा हैं। बताया है कि कार में बैठाने के बाद आरोपियों ने उसकी जेब से मोबाइल फोन व 35 सौ रुपए भी छीन लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी है। कोतवाली निरीक्षक राममोहन राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 392 व 365 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई