Banda : नहर ठेकेदार ने किया 750 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन

  • मौके पर जांच के बाद राजस्व टीम ने बंद कराया काम
  • ग्राम प्रधान की शिकायत पर ठेकेदार पर हुई कार्रवाई

Naraini, Banda : नहर ठेकेदार ने 750 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन कर डाला। ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम से अवैध खनन के बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच के बाद पूरी तरह से काम बंद करा दिया। राजस्व टीम ने जांच आख्या एसडीएम को भेज दी।

करतल क्षेत्र के बिल्हरका गांव में करुआ तरे की पहाड़ी के नीचे नहर ठेकेदार पोकलैंड मशीनें लगाकर मिट्टी का खनन कर रहा था। बिल्हरका ग्राम प्रधान छठिया ने अवैध खनन की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच की मांग की। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रामखेलावन और लेखपाल रूपेंद्र कुमार करतल पुलिस चौकी की फोर्स के साथ जांच की। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि नहर ठेकेदार को किसान की निजी भूमि पर मिट्टी खनन करने का अधिकार जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। मौके पर लगभग 750 घनमीटर मिट्टी का खनन पाया गया है। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि मिट्टी खनन के अधिकार वाले रकबा की पैमाइश कर चिन्हांकन किया जाएगा। अवैध खनन मिला तो ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। फिलहाल खनन कार्य बंद करा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें