बांदा : सब्जी उत्पादन को अपनाकर किसान ले सकते हैं साल भर आमदनी

उन्नत तकनीकों को अपनाने की सलाह

भास्कर न्यूज

बांदा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित एससीएसपी योजना अंतर्गत आयोजित अनुसूचित जाति के किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण खत्म हो गया। किसानों को बताया कि सब्जी की खेती करके वर्ष भर आमदनी की जा सकती है। किसानों को सब्जियों की पौध व बीज उत्पादन की सलाह दी। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 30 किसानों को सब्जी फसल उत्पादन की किट वितरित की गई।

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित एससीएसपी योजना अंतर्गत आयोजित अनुसूचित जाति के किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को खत्म हो गया। विश्वविद्यालय उद्यान महाविद्यालय अधिष्ठाता डा.एसपी द्विवेदी ने कहा कि सब्जी व सब्जी की फसलों का बीजोत्पादन हमेशा फायदेमंद होता है। आधुनिक तकनीक और ज्ञान से सब्जी उत्पादन कर हम वर्ष भर आय का स्रोत बना सकते हैं। सब्जी फसल की मांग हर परिवार को प्रतिदिन वर्ष भर रहती है। प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिक तकनीक के साथ बाजार, मांग, मूल्य व उपभोक्ता की रुचि के अनुसार सब्जी का उत्पादन आसान व फायदेमंद हो जाता है। सब्जियों में रासायनिक दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। समन्वयक डा.राजेश सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में सब्जी खेती की बहुत संभावनाएं हैं।

किसानों को अगेती सब्जियों की खेती कर अधिक मुनाफा कमाने को प्रेरित किया। कहा कि सब्जी ही एक ऐसी फसल है जिससे वर्ष भर आमदनी की जा सकती है। प्रशिक्षण समापन पर 30 प्रशिक्षित किसानों को छिड़काव मशीन, फावड़ा, खुरपी, सब्जियों के बीज के साथ प्रशिक्षण किट वितरित की गई। इस मौके पर डा.अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ.अखिलेश सिंह, डा.विशाल चुग, डा.श्वेता सोनी, डा.मनीष सिंह, डा.सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन सब्जी विज्ञान सहायक प्राध्यापक नीतू ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें