अस्थाई अतिक्रमण को पुलिस व प्रशासन ने ध्वस्त कराया
भास्कर न्यूज
बदौसा। शासन के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन की ओर से जिले में हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को लेकर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने नेशनल हाइवे के किनारे तक फैले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से सड़क और मुख्य बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। व्यापारियों ने अभियान के दौरान प्रशासन पर सूचना न देने और भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए नाराजी जताई।
कस्बे में बुधवार को एसडीएम अतर्रा के नेतृत्व में कस्बे के बाजार में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान बुलडोजर की मदद से पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे समेत कस्बे के मुख्य बाजार पर अतिक्रमण ढहा दिया। एसडीएम और थानाध्यक्ष ने फुटपाथ को पूर्णतया खाली कराने के निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया तो पुलिस ने खामोश कर दिया। व्यापारियों ने एसडीएम पर अतिक्रमण ढहाने में भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहे छोटे दुकानदारों पर प्रशासन ने दोहरी मार दी है। चेतावनी देते हुए दुकानदारों व अन्य से कहा कि किसी भी सूरत में दुकानों के आगे सामान रखकर अगर फुटपाथ पर कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बाजार के अंदर गलियों में भी घूमकर सभी दुकानदारों को हिदायत दी और दुकानदारों से अपना सामान हटाने को कहा। चेतावनी दी कि अगर फुटपाथ खाली नहीं होता है तो जुर्माना सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा समेत बदौसा व फतेहगंज थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ उपस्थित रहे।
एसडीएम पर लगाए हठधर्मिता के आरोप
बुधवार को कस्बे में एसडीएम की अगुवाई में जब बुलडोजर ने अतिक्रमण पर गरजना शुरू किया तो व्यापारियांे मंे हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने एसडीएम पर हठधर्मिता और भेदभाव बरतने के आरोप लगाए और बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटवाने का विरोध किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे व्यापारियों की एक न चली और बुलडोजर गजरता रहा। हालांकि लोगों का कहना है कि एसडीएम ने मनमाने तरीके से कार्रवाई की है। किसी को 24 घंटे का मौका दे दिया तो कोई एक घंटे का समय पाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन अफसरों का दिल नहीं पसीजा। एसडीएम का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान चलता रहेगा और किसी को भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।