Banda : महाराणा प्रताप चौक में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

  • सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए चला अभियान
  • पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं के साथ रहे मौजूद

Banda : जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्ग महाराणा प्रताप चौराहा से पुलिस लाइन तिराहा तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में की गई। सड़क किनारे के अवैध कब्जों को हटवाया गया। इस काम के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एसडीएम सदर नमन मेहता, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्रीचंद्र व पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण रोधी अभियान शनिवार को पूरी जोरदारी के साथ चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फैलाए गए टीन-टप्पर, डिब्बे, गुमटियां और अस्थायी ठेले बुलडोजर के माध्यम से हटाए गए।

अतिक्रमण हटाने के दाैरान विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थी, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके। इसके लिए दो एम्बुलेंस मय चिकित्सक, एक फायर टैंकर, भारी पुलिस बल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक, शहर कोतवाल, महिला पुलिस टीम और पीएसी जवान भी तैनात रहे। अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि पुनः कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार धनंजय सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थाना प्रभारी कोतवाली, नगर पालिका के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह, प्रधान लिपिक केदारनाथ, गौरव श्रीवास्तव, धीरेन्द्र, समीर सिंह, नवल किशोर सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें