
बांदा : आजाद समाज पार्टी आसपा के भाईचारा बनाओ–अस्तित्व बचाओ प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेते हुए पार्टी मुखिया व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की वोट रक्षा के लिए प्रदेश भर में वोट रक्षक दल का गठन करेंगे।
आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 में वादा किया था कि 100 दिन में प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी, लेकिन आठ साल बीतने के बाद भी हालात जस के तस हैं।
जिला परिषद चौराहा के नजदीक स्थित एक मैरिज हॉल में रविवार को आजाद समाज पार्टी का भाईचारा बनाओ–अस्तित्व बचाओ प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों से तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आसपा मुखिया चंद्रशेखर आजाद का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पार्टी प्रमुख ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकारें उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने बैलेट से चुनाव की व्यवस्था दी थी, लेकिन आज ईवीएम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब वोट चोरी के खुलासे से जनता में आक्रोश है। भीम आर्मी गांव-गांव में वोट रक्षक दल का गठन करेगी, ताकि लोगों के वोट की सुरक्षा हो सके और वोट लूटने की साजिशों को रोका जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी के जापान और चीन दौरे को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया। कहा कि विदेश यात्राएं तो अमेरिका के भी कई नेताओं ने की थीं, लेकिन सरकार केवल डंका बजाने के नाम पर डंका ही फोड़ सकी।
स्वदेशी की बात करने वाली सरकार अब विदेशी कंपनियों को व्यापार के लिए आमंत्रित कर रही है।
उन्होंने सवाल उठाया, जब भारत की मेहनतकश जनता दुबई बना सकती है तो भारत को क्यों नहीं?
कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के सपनों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।
लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, लूटमार का बाजार गर्म है और सरकार खामोश है।
अन्नदाताओं को लेकर कहा कि खाद मांगने पर योगी की पुलिस किसानों पर लाठियां बरसा रही है।
सम्मेलन के बाद पार्टी मुखिया ने सर्किट हाउस में बैठक कर 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव