
- प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास संचालन के दिए निर्देश
Banda : कंपोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय महोखर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत इको क्लब के बच्चों के साथ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए विद्यालय में सफाई की। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में भूगोल का महत्व बताया। प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन के निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी ने गुरुवार को स्वच्छता पखवारा के तहत सदर तहसील क्षेत्र के महोखर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में इको क्लब के बच्चों के साथ विद्यालय की सफाई की। कंपोजिट विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को भूगोल विषय पढ़ाते हुए बीएसए ने इसका दैनिक जीवन में महत्व भी बताया। उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट क्लास संचालन के निर्देश दिए।
स्वच्छता पखवाड़ा और मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार गतिविधियां संचालित कराने पर जोर दिया। उधर, मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंकों का भ्रमण करते हुए गतिविधियां देखीं। बैंक अधिकारियों ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता से परिचित कराया गया। छात्राओं को बैंक से लेन-देन के संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ोखर खुर्द बीईओ और जिला समन्वयक निर्माण उपस्थित रहे।










