बांदा : रोडवेज बस की टक्कर से जीजा-साले की मौत, चालक फरार

बांदा। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॅाक्टरों ने उसकी हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्रीपाल (35) पुत्र पच्चू निषाद अपने बहनोई शहर के क्योटरा मुक्तिधाम निवासी उत्तम (38) पुत्र मंगली निषाद, फतेहपुर के ककोरा बारा गांव निवासी श्रीकेशन (25) पुत्र नंदू के साथ रविवार की दोपहर बाइक में बैठक बांदा जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के बगहा पडिंत बाबा देव स्थान के पास बांदा से उरई की ओर जा रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उत्तम और उसके साले श्रीपाल की मौके पर मौत हो गई।

जबकि श्रीकेशन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को उठाकर सीएचसी जसपुरा मे भर्ती कराया। जहंा डॉक्टरो ने देखने के उत्तम और श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। तेज धूप और गर्मी में यात्री बिलबिलाते रहे। सभी यात्री प्राइवेट वाहनों से गतंव्य के लिए रवाना हो गए। यात्रियों का कहना था कि बस परिचालक ने उनके टिकट के रुपए भी वापस नही किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories