
बांदा : पिछले दिनों इटावा के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बीपीएमए की अंडर-19 बालिका टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। वहीं अंडर-14 और अंडर-17 बालिका टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा। पदक विजेता छात्राओं का स्कूल में जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया।
सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बुंदेलखंड की धरती न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी आगे है। इटावा के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में बीपीएमए की अंडर-19 बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में लखनऊ की प्रतिष्ठित एलपीएस साउथ सिटी टीम को 8-6 के रोमांचक मुकाबले में हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
टीम में शामिल खिलाड़ी आंचल, आयुषी यादव, पायल, मंदवी, साक्षी, प्रांशी, वंदना, प्रगति, पाखी, अनन्या, काव्या, आनंददीप, आदर्शदीपा, प्रियंका और विनीतिका समेत कोच वेद प्रकाश और खुशी गुप्ता का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया।
स्कूल प्रबंध समिति पदाधिकारियों और प्रधानाचार्य ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाबाशी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अंडर-14 बालिका टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक जगह बनाई। वहीं अंडर-17 बालक टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर अपनी धाक जमाई।
विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार, शैक्षणिक निदेशक वृंदा विजय जिनराल, नामित निदेशक अंकित कुशवाहा तथा निदेशक संध्या कुशवाहा ने विजेता टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक