बांदा : मॉक ड्रिल में बम विस्फोट से लगी आग, दो हमलावर ढेर

  • मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल से बाहर निकाला
  • डीएम, एसपी की अगुवाई में सिविल डिफेंस ने आपदा से निपटने का किया मॉकड्रिल

बांदा। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सिविल डिफेंस ने मंडलीय चिकित्सालय में आपदा से निपटने को पूर्वाभ्यास (मॉकड्रिल) किया। चिकित्सालय में आंतकी हमले में बम विस्फोट के बाद आग लगने का नाटकीय रूपांतरण देते हुए सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल से बाहर निकाला।

शासन द्वारा किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जारी किए गये निर्देशों के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी जे.रीभा और एसपी पलाश बंसल की उपस्थित में मंडलीय चिकित्सालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। आपदा के वास्तविक सीन को क्रिएट कर सभी संबंधित विंगों एंटी टेररिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आर्टिलरी टीम, फायर सर्विस, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आदि ने आपदा से निपटने में अपनी-अपनी बेहतर, प्रभावी भूमिका एवं एक्शन का अभ्यास किया।

अभ्यास के दौरान घटनाक्रम रहा कि दोपहर करीब 12.10 बजे चिकित्सालय परिसर में एक बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर चिकित्सा सेवा, बम डिस्पोजल टीम, फायर सर्विस आदि टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विस्फोट से लगी आग पर काबू पाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बम डिस्पोजल टीम तथा एंटी टेररिस्ट स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दो हमलावरों को सुरक्षा कर्मियों ने ढेर कर दिया। घटना में करीब नौ लोग घायल हुए।

जीआरपी ने यात्रियों को सुरक्षित रहने के सिखाए गुर

गृह मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन में जीआरपी थानाध्यक्ष नवेंदु शेखर अग्निहोत्री की अगुवाई में सिविल डिफेंस का आयोजन करते हुए यात्रियों को आपत स्थिति में सुरक्षित रहने के गुर सिखाए। सुरक्षा उपरकरण के साथ जवानों ने सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर नागरिकों एवं यात्रियों को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने को तैयार रहने के तौर-तरीके बताए।

रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, दोनो आउटर साइड, प्लेटफार्म आदि तमाम स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेनों में भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ वस्तु की चेकिंग की गई।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें