Banda : किसान समस्याओं पर भाकियू का प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

  • मंडियों में फसलों की नीलामी चबूतरों के माध्यम से कराने की मांग
  • मासिक बैठक में भाकियू ने किसानों की समस्याओं पर की चर्चा

Banda : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चा करते हुए निराकरण की रूपरेखा तय की गई। बैठक के बाद जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपते हुए मंडियों में किसानों की फसलों की नीलामी चबूतरों के माध्यम से कराए जाने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सोमवार को कचहरी तिराहे स्थित स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट परिसर में आयोजित हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए शासन और प्रशासन से निराकरण की मांग की। साथ ही इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल के नेतृत्व मे प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में कहा कि किसानों के माल की नीलामी मंडियो में चबूतरों के माध्यम से की जाए, क्योकि अव्यवस्था के चलते किसानों को अपना माल अढ़ातियों की दुकानों में जाकर औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी सचिव व सभापति व्यापारियो को संरक्षण देते हैं।

ज्ञापन में ग्राम गौरीकला में बनी पानी की टंकी से जलापूर्ति किए जाने, किसानाें को प्रमुखता से साथ खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। आराेप लगाया है कि रवी मौसम की फसल के बीजों के मिनी किट वितरण में भारी धांधली व भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच कराई जाए। दैवीय आपदा से प्रभावित फसलों का बीमा क्लेम किसानों को शीघ्र दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पैलानी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरी, डांडामऊ, पिपरहरी, कुकुवा आदि गांवों में अन्ना गौवंश किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिन्हें संरक्षित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में कानपुर-बुंदलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी समेत संदीप सिंह, रामरतन, जयराम तिवारी, मेवालाल साहू, गीता, अनीता, धर्मराज सिंह गौतम, राजाबाई, सत्यराज सिंह, पुष्पराज सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें