मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर चल रहे सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण कार्यक्रम
विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जिले की सरकारी राशन की दुकानों पर पहुंचे भाजपाई
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाई इन दिनों सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रमों का जगह जगह आयोजन कर रहे हैं और मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं । मंगलवार को विश्व खाद्य दिवस के अवसर भाजपाइयों ने सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंचकर लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित किया।
विश्व खाद्य दिवस को भाजपाइयों ने गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया और लाभार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले की 307 सरकारी राशन दुकानों में 5665 लाभार्थियों के मुफ्त राशन वितरित किया। शहर के अंबेडकर नगर में जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, स्वराज कालोनी में सेक्टर संयोजक महेंद्र सिंह कछवाह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी, गायत्री नगर में डा.रामराज गुप्ता समेत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी राशन की दुकानों में लाभार्थियों को राशन वितरण किया। इसी तरह बांदा उत्तरी तथा दक्षिणी मंडल की सरकारी राशन की कई दुकानों में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत कार्यक्रम संयोजक, राजेश सेन कार्यक्रम सह संयोजक तथा शैलेंद्र जायसवाल क्षेत्रीय सहसंयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जबकि तिंदवारी कस्बे के उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति सहित सरकारी राशन की दुकान गांधीनगर एवं हनुमान नगर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने जरूरतमंदों को राशन बांटा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।