
बांदा। समाजवादी पार्टी पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और बाबा साहब का अपमान करने वालों को जमकर कोसा। भाजपाइयों ने सपा की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए दलित समाज के अपमान से जोड़ा और आगामी चुनाव में सपा को सबक सिखाने का आह्वान किया। कहा कि सपा प्रमुख की फोटो को बाबा साहब के जोड़कर प्रदर्शित करने से सपा की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में भाजपाइयों ने शहर के अंबेडकर पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इसके पहले भाजपाइयों ने अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके अपमान का बदला लेने के लिए दलित समाज का आह्वान किया।
धरना को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सपा नेताओं ने जिस तरह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो के साथ बाबा साहब का फोटो जोड़कर अखिलेश यादव को बाबा साहब के बराबर बताया है, वह न सिर्फ बाबा साहब का घोर अपमान है बल्कि दलित समाज का भी अपमान है। कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा और समानता से विधान के मूल्यों के लिए जीवनभर संघर्ष किया है। जबकि अखिलेश यादव ने उनके नाम का राजनीतिक सौदा करने का काम किया है।
सपा नेताओं की इस शर्मनाक हरकत के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने समाजवादी पार्टी के इतिहास को दलित के साथ विश्वासघात वाला बताया। कहा कि बाबा साहब की छवि से दलितों को छलने की कोशिश करके सियासी धोखाधड़ी की जा रही है।

बताया कि समाजवाद के नाम पर सपा ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और सामाजिक उत्थान के नाम पर अपने परिवार का साम्राज्य खड़ा किया है। कहा कि सपा की राजनीति मुस्लिम तुष्टिकरण, जातीय ध्रुवीकरण और दलित वोट की बाजीगरी पर आधारित रही है।
धरना में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित, उत्तम सक्सेना, अशोक गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, भाजयुमो अध्यक्ष मोहित गुप्ता, अनिरुद्ध त्रिपाठी दद्दा, पुष्कर द्विवेदी, अमित सेठ भाेलू, राजेश गुप्ता, पंकज रैकवार, संतू गुप्ता समेत सैकड़ांे की संख्या में भाजपाई शामिल रहे।