जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में बांटे फल
भाजपाइयों ने मोदी-योगी सरकार के काम का किया गुणगान
बांदा। पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला पुरुष व महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच कर मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
स्थापना दिवस के दूसरे दिन गुरुवार से 7 से 20 अप्रैल तक शुरू हुए सामाजिक न्याय पखवाड़े के आयुष्मान भारत योजना के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला अस्पताल अंतर्गत ट्रामा सेंटर तथा महिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां मरीजों को फल वितरित कर इलाज के संबंध में जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए समाज के गरीब, वंचित, शोषित, खासकर दलित और पिछड़े वर्ग के बीच भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस मौके पर संतोष गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, मनोज पुरवार, श्याम बाबू पाल, राकेश गुप्ता, संतोष राजपूत आदि शामिल रहे। उधर, नरैनी में क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा के नेतृत्व में ओम प्रकाश पांडेय, सौरभ शर्मा, डा.देवेंद्र भदौरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल बांटे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में मरीजों को फल वितरित किए गए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में मरीजों को फल बांटे।
इस मौके पर डा.गोपाल गुप्ता, जगत त्रिपाठी, अरुण सिंह पटेल उपस्थित रहे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद ने पार्टी के अनूप सिंह, राकेश सिंह चौहान तथा राज बहादुर सिंह के साथ मरीजों को फल वितरित किए।