दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। अन्ना पशु के भ्रमण पर प्रभावी रोक नहीं लगाई गई। डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। इसके विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ऐसी तमाम समस्याओं के समाधान की मांग की।
अन्ना पशुओं के भ्रमण पर प्रभावी रोक की मांग की मांग
भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को आयुक्त को सौंपे सात सूत्रीय ज्ञापन में कहा है कि रबी की फसलों की बुआई चल रही है। चित्रकूटधाम मंडल में आज भी अन्ना व आवारा पशु खेतों और सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं। यदि अन्ना पशुओं की व्यवस्था न हुई तो रबी की फसलों को बचाना मुश्किल हो जायेगा। मंडल में डीएपी व यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए वितरण व्यवस्था सहकारी समितियों में पारदर्शिता से कराई जाये। प्राइवेट उर्वरक बिक्री में अधिक दामों पर खाद बेची जा रही है। इस पर रोक लगाई जाये।
बालू भंडारण की समय सीमा समाप्त होने के बाद बाकी बची संपत्ति राज्य सरकार की होती हैए लेकिन अब भी बालू भंडारण अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा बालू बेची जा रही है और ट्रकों में ओवरलोड बालू की निकासी धड़ल्ले से हो रही है। राज्य सरकार को राजस्व की भारी चोट दी जा रही है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये। ब्लॉक तिंदवारी को जोड़ने वाली बंबिया.भड़ौली संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त है।
इस संपर्क मार्ग का डामरीकरण कराया जाये। ग्राम पदारथपुर की फसलें बाढ़ से डूबकर नष्ट हो गई थींए लेकिन पूरे गांव को मुआवजे से वंचित कर दिया गया है। फसलों के नुकसान और अतिवृष्टि व बाढ़ से नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाया जाये। इस अवसर पर भाकियू के बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी और जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह तोमरए मेवालाल साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।