बांदा : भाकियू ने तहसील में किया प्रदर्शन, नवसृजित बदौसा ब्लाक का भवन तुर्रा में बनवाने की मांग

भास्कर ब्यूरो

अतर्रा, बांदा। नवसृजित बदौसा ब्लाक कार्यालय का भवन बनवाने को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग मत पनप रहे हैं। जहां एक ओर कुछ लोग बदौसा में ही ब्लाक कार्यालय स्थापित करने की मांग पर अड़े हैं तो वहीं तमाम संगठन व लोग क्षेत्र के विकास के लिए तुर्रा में भवन बनाने की मांग बुलंद कर रहे हैं। इसी क्रम में भाकियू के बैनर तले किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तुर्रा गांव में ही ब्लाक भवन बनाने की मांग उठाई है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह की अगुवाई में किसान नेताओं ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांग के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा है कि नवसृजित ब्लाक बदौसा का कार्यालय भवन तुर्रा गांव में ही बनना चाहिए। बताया कि तुर्रा से जहां तहसील कार्यालय महज 3 किमी दूर है।

वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय 200 मीटर व नेशनल हाईवे 500 मीटर दूरी पर है। जिससे जन सामान्य की सुविधा और क्षेत्र के विकास में तेजी आ सकेगी। किसान नेताओं ने बदौसा कस्बे में कार्यालय भवन स्थापित कराने की मांग करने वाले व्यापारी नेताओं पर निजी स्वार्थों की पूर्ति करने का आरोप लगाया। कहा कि निजी स्वार्थों के लिए समूचे क्षेत्र को विकास से दूर करना कतई न्याय संगत नहीं है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, सुशील चौिरहा, राधेश्याम पाल, यज्ञदेव पांडेय, कल्लू प्रसाद, पंकज गौतम, महेश, विचित्रवीर, मनोज, नत्थू राम तिवारी आदि किसान नेता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे