बांदा : उत्कृष्ट कार्य करने पर बीईओ ने तीन शिक्षकों को किया सम्मानित

  • समीक्षा बैठक में शिक्षण कार्य व विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

नरैनी, बांदा। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने विकास खंड के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शिक्षण संबंधी कार्यों व विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान स्टार ऑफ दी मंथ के रूप में अच्छा कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को बीईओ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विकास खंड सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने शिक्षण कार्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में यूडीआईएसडी और डीबीटी का कार्य पूर्ण करना, एक पेड़ मां के नाम, इको क्लब का कार्य पूर्ण करना, इंस्पायर अवार्ड का कार्य पूरा करने व संलग्न एजेंडे पर वार्ता की गई। समस्त एआरपी ने एकेडमिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। एफएलएन प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई।

अंत में स्टार ऑफ दी मंथ के रूप में अच्छा कार्य करने वाले उच्चतर विद्यालय कालिंजर तलहटी के बालकों के इंस्पायर आवर्ड में जनपद स्तर विजेता बनने पर प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय रिठौली में गुणवत्ता एवं नामांकन, उपस्थिति अच्छी होने और यूपीएस नहरी गुणवत्ता व शिक्षा नवाचार होने पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी सम्मानित प्रधानाध्यापकों ने इस नवाचार की प्रसंशा की। बैठक में तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें