दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी सौंपकर उन्हें हर मोर्चे पर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया। महुआ विकास खंड में आयोजित कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
महुआ विकासखंड में आयोजित हुआ आवास आवंटन कार्यक्रम
मंगलवार को महुआ विकास खंड परिसर में आवासों की चाबी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उर्मिला कबीर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को कटिबद्ध है। समाज का स्तर सुधार कर देश से गरीबी दूर करने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ 113 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाबी सौंपी।
ब्लाक प्रमुख ने एक सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को सौंपी चाबी
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजकरन कबीर ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि मोदी सरकार ने कोरोना काल से लेकर अब तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देकर सहारा दिया है, वहीं प्रदेश की योगी सरकार भी लगातार गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित कर रही है। योगी सरकार ने गरीबों के आवास, भोजन और स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करके उनका सामाजिक स्तर सुधारने का प्रयास कर रही है।
ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में ओमप्रकाश त्रिपाठी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी-योगी की अगुवाई में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच पा रहा है। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद दिया। कहा कि प्रदेश में िपछड़े जिले को देश की राजधानी से जोड़कर यहां की व्यापारिक, आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान की है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने किया।